झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिरने से हड़कंप, कोई जनहानि नही - Dhanbad latest hindi news

धनबाद के निरसा ईसीएल मुगमा क्षेत्र के निरसा कोलियरी स्थित महताडीह कॉलानी में दो मंजिला एक जर्जर इमारत का एक हिस्सा अचानक तेज आवाज के साथ ध्वस्त हो गया. हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई.

जर्जर इमारत गिरी
जर्जर इमारत गिरी

By

Published : May 5, 2020, 11:35 AM IST

धनबादःजिले में एक जर्जर इमारत के गिरने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार निरसा ईसीएल मुगमा क्षेत्र के निरसा कोलियरी स्थित महताडीह कॉलानी में दो मंजिला एक जर्जर इमारत का एक हिस्सा अचानक तेज आवाज के साथ ध्वस्त हो गया.

जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिरा

गनीमत रही कि यह हादसा देर रात हुआ. वरना इस हादसे का शिकार लोग हो सकते थे. इमारत के पास में ही एक महिला अपने बच्चों के साथ रहती है.

महिला ने बताया कि देर रात जब वह अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी तभी एक तेज आवाज हुई. घर से बाहर निकलकर देखा कि इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

इमारत के गिरने के बाद सुबह में लोग इसकी ईंट निकालने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं. क्या बच्चे क्या बड़े सभी कोई ईंट निकालने में व्यस्त नजर आए, जबकि इमारत की स्थिति अभी भी भयावह है.

शेष बचा हुआ ऊपरी हिस्सा कब धवस्त होकर नीचे गिर जाए और ईंट निकालने में लगे लोग कब इसकी चपेट में आ जाए यह कहना मुश्किल है. हालांकि घटना के बाद प्रबंधन की ओर से कोई भी अब तक मामले की सुध लेने नही पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details