धनबादःजिले में एक जर्जर इमारत के गिरने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार निरसा ईसीएल मुगमा क्षेत्र के निरसा कोलियरी स्थित महताडीह कॉलानी में दो मंजिला एक जर्जर इमारत का एक हिस्सा अचानक तेज आवाज के साथ ध्वस्त हो गया.
गनीमत रही कि यह हादसा देर रात हुआ. वरना इस हादसे का शिकार लोग हो सकते थे. इमारत के पास में ही एक महिला अपने बच्चों के साथ रहती है.
महिला ने बताया कि देर रात जब वह अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी तभी एक तेज आवाज हुई. घर से बाहर निकलकर देखा कि इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.