झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद रेल मंडल में संसदीय समिति की बैठक, सांसदों ने कहा- बाधित योजनाओं पर शीघ्र शुरू करें काम - Dhanbad news

धनबाद रेलमंडल में शुक्रवार को संसदीय समिति की बैठक (Parliamentary committee meeting in Dhanbad) आयोजित की गई. इस बैठक में कई सांसद और राज्यसभा सांसद उपस्थित हुए. सांसदों ने कोरोना काल में बंद किए योजनाओं को ट्रेनों के परिचालन की मांग की.

Dhanbad Railway Division
धनबाद रेलमंडल में संसदीय समिति की बैठक

By

Published : Nov 18, 2022, 8:15 PM IST

धनबाद: पूर्व मध्य रेल के धनबाद रेलमंडल में शुक्रवार को संसदीय समिति की बैठक (Parliamentary committee meeting in dhanbad) आयोजित की गई. इस बैठक में कई सांसद उपस्थित हुए. उपस्थित सांसदों ने रेल प्रशासन से कहा कि कोरोना काल के दौरान बाधित हुए ट्रेनों और योजनाओं को फिर से शुरू करें. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का सुझाव दिए.

यह भी पढ़ेंःरांची रेलमंडल की शनिवार को 28 ट्रेनें रद्द, रविवार को भी नहीं चलेंगी 12 ट्रेनें, झारखंड बंद को लेकर आरपीएफ अलर्ट

धनबाद सांसद पीएन सिंह ने अपने क्षेत्र की समस्या को बैठक में रखा, साथ ही धनबाद से गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन को जमशेदपुर से चलाने का विरोध किया. इसपर रेलवे शीघ्र फैसला ले. सांसद ने कहा गंगा दामोदर एक्सप्रेस धनबाद से ही चलनी चाहिए. इसके साथ ही स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव की मांग की. स्वर्णरेखा एक्सप्रेस धनबाद आने का समय 11:00 बजे रात का है और इसका अंतिम पड़ाव भी धनबाद ही है. ऐसे में यात्री इतनी रात को कैसे अपने घर जाएंगे. इस ट्रेन के परिचालन पर रेल प्रबंधक विचार करें और जल्द फैसला ले.

क्या कहते हैं सांसद

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पिछले 3 वर्षों में झारखंड को बहुत पीछे धकेल दिया है. झारखंड विकास से कोसों दूर जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार काफी बढ़ गया है और भ्रष्टाचार राज्य के सभी विभागों में व्याप्त है. इससे विकास कार्य बाधित है. उन्होंने कहा कि राज्य की संपत्तियों को लूट गया. अब आडी उसकी तिजोरी को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details