धनबाद: कोयला नगर स्थित निजी स्कूल में प्रबंधन द्वारा बच्चों को रिजल्ट नहीं देने से अभिभावक भड़क उठे. अभिभावक स्कूल प्रबंधन द्वारा जबरन री एडमिशन फीस लिए जाने से नाराज थे और उन्होंने स्कूल के बाहर हंगामा कर आक्रोश जाहिर किया. मामले को लेकर अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए अभिभावकों को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें:झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने की छात्रा की मदद, लोग कर रहे सराहनाखिलाफ कारवाई करने का आश्वासन देकर अभिभावकों को शांत किया.
क्लास में बच्चों पर बनाते हैं प्रेशर:अभिभावकों का कहना है कि झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई फीस नहीं लिए जाने का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों तथा छात्रों पर री एडमिशन के लिए लगातार दबाव बानाया जाता है. अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को क्लास में री एडमिशन फीस के लिए प्रेशर बनाया और डराया जाता है. इस वजह से बच्चे तनाव में स्कूल जाते हैं.
अभिभावक बच्चों को सरकारी स्कूल भेजने की कह रहे बात:अभिभावकों ने कहा कि वे लोग निजी स्कूल की मनमानियों से परेशान हो चुके हैं. सरकार के आदेश के बावजूद स्कूल प्रबंधन अभिभावकों का शोषण कर रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. झारखंड शिक्षा विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई होने पर निश्चय ही निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी. अभिभावकों ने कहा कि यदि झारखंड सरकार सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को ठीक कर दे, तो अपने बच्चों को निजी स्कूलों की जगह सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाएंगे.