धनबाद: बाघमारा प्रखंड के 220 स्वयं सेवकों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर अपने-अपने घरों में रहकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की. बता दें कि प्रखंड में 220 स्वयं सेवक कार्यरत हैं, जो पंचायतों में अपनी सेवा देते हैं.
वहीं, स्वयं सेवक अनुराग गुप्ता ने बताया कि लगभग चार साल से पंचायतों में स्वयं सेवक अपनी सेवा दे रहे हैं और उनलोगों को कोई मानदेय नहीं दिया जाता है. वहीं, पंचायत के सभी स्वंय सेवकों ने नियमतीकरण, उचित मानदेय और राज्य स्तर में मॉनिटरिंग सेल के गठन की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना दिया है.