धनबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए 12 अगस्त से पेड आइसोलेशन की सुविधा वेडलॉक ग्रीन्स (होटल एंड रिसोर्ट) और किंग्स रिसोर्ट में मिलनी शुरू हो जाएगी. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने होटल और रिसोर्ट के साथ एमओयू साइन किया है.
धनबाद: 12 अगस्त से प्रारंभ होगी पेड आइसोलेशन की फैसिलिटी, होटल और अस्पताल के बीच MOU - धनबाद में बढ़ रहे कोरोना मरीज
धनबाद में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने निजी अस्पताल और होटल प्रबंधकों के साथ बैठक की. शहर में 12 अगस्त से पेड आइसोलेशन की शुरूआत होने जा रही है. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने होटल और रिसोर्ट संचालकों के साथ एमओयू साइन किया है.
उपायुक्त उमाशंकर सिंह के आवासीय कार्यालय में वेडलॉक ग्रीन्स (होटल एंड रिसोर्ट), पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, किंग्स रिसोर्ट और एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) साइन किया है. एमओयू साइन होने के बाद उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने से पहले वहां के कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें मरीजों की देखभाल, खाना परोसना से लेकर स्वच्छता इत्यादि के कई प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बोकारोः उपचुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया संबोधित
उपायुक्त ने कहा दोनों जगह के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति और 15 दिनों के लिए दो शिफ्ट में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वेडलॉक ग्रीन्स के विवेक पोद्दार ने बताया कि उनके यहां 50 कमरे संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित रखे गए हैं. प्रतिदिन का किराया 4 हजार रुपए के साथ टैक्स निर्धारित किया गया है. किंग्स रिसोर्ट के अमित कुमार ने बताया कि उनके यहां 3,900 रुपए के साथ टैक्स तय किया गया है. इस मौके पर पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के राजेश जगनानी, वेडलॉक ग्रीन्स के विवेक पोद्दार, जालान अस्पताल से डॉ एएम राय और किंग्स रिसोर्ट के अमित कुमार उपस्थित थे.