धनबादः बाघमारा के खानुडीह बसंती चौक से श्रमिक कॉलोनी माटिगढ़ जाने वाले सड़क की हालत बेहद जर्जर है. इसको लेकर शुक्रवार को बिहार जनता खान मजदूर संघ ने अपना विरोध जताया. मजदूर यूनियन ने जर्जर सड़क को लेकर सड़क के बीच गड्ढे में धान रोपनी कर बीसीसीएल ओर जिला प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया.
सड़क हुआ जर्जर, धान-रोपनी कर बिहार जनता खान मजदूर संघ ने जताया विरोध - Sangh planted paddy in water on road
धनबाद के बाघमारा में श्रमिक कॉलोनी माटिगढ़ जाने वाली सड़क की जर्जर हालत को लेकर बिहार जनता खान मजदूर संघ ने विरोध जताया. संघ ने सड़क के बीच गड्ढों में धान रोपनी कर बीसीसीएल ओर जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
![सड़क हुआ जर्जर, धान-रोपनी कर बिहार जनता खान मजदूर संघ ने जताया विरोध paddy planted on pathetic road at dhanbad, धनबाद में सड़क पर धान रोपनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:32:54:1598619774-jh-dha-03-dhnropni-sdak-pkg-photo-jhc10002-28082020183048-2808f-1598619648-1072.jpg)
जर्जरहो चुकी हैसड़क
इस दौरान मजदूर यूनियन के दर्जनों लोग शामिल रहे. धान रोपनी कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार जनता खान मजदूर संघ के ब्लॉक दो सचिव सुनील कुमार रजक ने किया. संघ सचिव ने कहा कि माटिगढ़ से बसंती चौक का सड़क बिल्कुल टूट-फूट गया है, बीसीसीएल प्रबंधन अनदेखी कर रहा है, आए दिन इसमें दुर्घटनाएं होती रहती है. बीसीसीएल भारी वाहन चला कर सड़क को जर्जर बना दिया है. बीसीसीएल प्रबंधन श्रमिकों के बारे में न सोच कर के केवल अपने लाभ हित के लिए कार्य कर रही है, बीसीसीएल के कारण यह रोड खराब हुआ है, श्रमिक कॉलोनी जाने वाली सड़क जर्जर हो चुका है. सड़क के नाम पर केवल गड्ढे हैं. संघ सचिव ने कहा कि बीसीसीएल को इस कार्यक्रम से बताना चाहते हैं कि इस रोड को जल्द से जल्द ठीक करें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विकास कुमार महथा, प्रशांत प्रधान, किशोरी सिंह, राजीव कुमार, राधारमण प्रसाद, वेदवयास, अरुण चौहान, फिरोज खान, मनोज चौहान, अमजद खान, रसिक खान मौजूद रहे.