झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जज को टक्कर मारने वाले ऑटो मालिक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी, अब तक पुलिस को नहीं मिली सफलता - धनबाद न्यूज

धनबाद के जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद को जिस ऑटो से टक्कर मारी गई थी, उस ऑटो के मालिक को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन ऑटो मालिक रामदेव अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

owner-of-auto-that-hit-judge-in-dhanbad-is-out-of-police-custody
टक्कर मारने वाले ऑटो मालिक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

By

Published : Jul 31, 2021, 10:20 PM IST

धनबादः जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद को जिस ऑटो से टक्कर मारी गई थी, उस ऑटो के मालिक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. ऑटो मालिक रामदेव लोहार की गिरफ्तारी को लेकर पाथरडीह पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नही मिली है.

यह भी पढ़ेंःDhanbad Judge Accident: धनबाद जज मौत मामले में टेक्निकल प्वाइंट्स पर जांच जारी

शनिवार को पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी और सुदामडीह थाना प्राभारी आदित्य कुमार नायक के नेतृत्व में गुलगुलिया पट्टी के कई घरों और रामदेव लोहार के घर में छापेमारी की, लेकिन रामदेव गिरफ्तार नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि ऑटो मालिक रामदेव लोहार पूर्व में भी कई बार चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. ऑटो बरामद कर लिया गया है, जो रामदेव के पत्नी सुगनी देवी के नाम से है. पुलिस ने बताया कि रामदेव की गिरफ्तारी के बाद जज मौत मामले में कई अहम सुराग मिल सकता है. वहीं, रामदेव की दूसरी पत्नी नीलम देवी और छोटे भाई से पूछताछ की गई है, ताकि रामदेव का सुराग मिल सके.

घटनास्थल पर पहुंची एसआईटी की टीम

छापेमारी टीम में पाथरडीह पुलिस प्राभारी उमेश मांझी, सुदामडीह प्राभारी आदित्य कुमार नायक के साथ साथ रौशन दुबे, अभिजीत कुमार मौजूद थे. इसके साथ ही एसआईटी की टीम घटनास्थल पहुंची और जांच की. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी बात करने से इंकार कर रही है.

क्या है मामला

जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद हर दिन की तरह 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. इसी दौरान ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे जज गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. इसके बाद दूसरे ऑटो से SNMMCH पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में झारखंड सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details