झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कार्य पर लौटे ओवरमैन और माइनिंग सरदार, त्रिपक्षीय वार्ता में कार्रवाई का मिला आश्वासन - एनटीएसटी देवप्रभा आउटसोर्सिग कंपनी के मजदूर काम पर लौटे

धनबाद के लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी देवप्रभा आउटसोर्सिग परियोजना में बीते सोमवार की शाम क्षमता से अधिक ब्लास्टिंग कराने का विरोध करने पर आउटसोर्सिंग के अधिकारी ने ओवरमैन अरविंद कुमार की पिटाई कर दी थी. घटना के विरोध में मजदूरों ने काम का बहिष्कार कर दिया था, जिसके बाद बुधवार को कंपनी की ओर से दोबारा ऐसी गलती नहीं दोहराने के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर वापस लौट गए हैं.

Overman and Mining Sardar returned to work in dhanbad
Overman and Mining Sardar returned to work in dhanbad

By

Published : Aug 12, 2020, 10:05 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी सोनू कुमार ने ओवरमैन अरविंद कुमार की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद सोमवार से ही आक्रोशित ओवरमैन और माइनिंग सरदार इनमोसा के बैनर तले कार्य का बहिष्कार कर दिया था. जो बुधवार को कंपनी के साथ हुई वार्ता के बाद वापस काम पर लौट गए हैं.

लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी देवप्रभा आउटसोर्सिग कंपनी में बीते सोमवार की शाम क्षमता से अधिक ब्लास्टिंग कराने का विरोध करने पर आउटसोर्सिंग के अधिकारी ने ओवरमैन अरविंद कुमार की पिटाई कर दी थी. घटना के विरोध में इनमोसा और जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के समर्थकों ने दोषी आउटसोर्सिंग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रबंधन से की थी. जिसके बाद सभी ने काम का बहिष्कार करते हुए काम बंद कर दिया था. बुधवार को इनमोसा, जनता मजदूर संघ (कुंती गुट), कंपनी प्रबंधक और बीसीसीएल प्रबंधन के बीच सकारात्मक वार्ता हुई. वार्ता में कंपनी के दोषी पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई करने का आश्वासन नहीं दिए जाने के बाद सभी ओवरमैन और माइनिंग सरदार कार्य बहिष्कार खत्म कर वापस काम पर लौट गए हैं.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, तीन की मौत, 100 पुलिसकर्मी घायल


इनमोसा और जनता मजदूर संघ, आउटसोर्सिंग प्रबंधन और बीसीसीएल प्रबंधन के बीच एक वार्ता हुई. जिसमें पीएओ की ओर से यह लिखित आश्वासन दिया गया कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. जांच के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा नहीं होगी. इनमोसा के महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे सिपाही कंपनी की बेहतरी के लिए हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार है, लेकिन मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में आंच आने पर वे आर-पार की लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे. दूसरी बार मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना हुई तो बीसीसीएल का चक्का जाम कर दिया जाएगा. वहीं, एनटीएसटी देवप्रभा कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह ने कहा कि मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटना फिर से नहीं घटने का आश्वासन दिया है. प्रबंधन के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता में जीएम गोपालदास निगम, देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह, पीओ पंकज कुमार, डीके माजी, जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव संजीत सिंह, अनिल सिंह, इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव अनवर सहूद, विमलेश प्रसाद, अभय कुमार सिंह आदि शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details