धनबादःजिला केआद्रा रेल डिवीजन (Adra Railway Division) के भागा रेलवे फाटक (Bhaga Railway Crossing) के पास 24 मार्च से ओवरब्रिज का निर्माण (Construction of Over bridge) कार्य शुरू हुआ था. लेकिन महज कुछ दिनों बाद यह कार्य बंद हो गया. रेलवे फाटक (Railway Crossing) के दोनों ओर से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. जिस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! टाटा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा शुरू, जानिए क्या है समय
ओवरब्रिज का निर्माण (Construction of Over bridge) शुरू होने के बाद यहां के लोगों में खुशी थी. लेकिन थोड़े ही दिन में इसका निर्माण कार्य रोक दिया गया. निर्माण शुरू होने के साथ ही दोनों ओर से आवाजाही पर रोक लगा दी गई. निर्माण कार्य बंद है, पर आवाजाही शुरू नहीं हो सकी. जिस कारण लोगों को लंबी दूरी तय कर झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग आना पड़ता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद काफी खुशी हुई थी, अब निराशा हो रही है. फाटक के दोनों ओर से रास्ते को बंद कर दिया गया है. कोई भी फाटक पार नहीं कर सकता है. सिंदरी-झरिया मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचने के लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. लोगों की मांग है कि जब तक काम शुरू नहीं हो जाता तब तक के लिए इस सड़क मार्ग खोल देना चाहिए.