धनबाद: ऊर्जा मित्र को पिछले 6 महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में ऊर्जा मित्रों ने बिलिंग का काम बंद कर दिया है. साथ ही वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी उर्जा मित्रों ने दी है.
जेवीएनएल पर करोड़ों रुपया बकाया
दरअसल बिजली बिलिंग एजेंसी सार टेक्नोलॉजी का जेवीएनएल पर करोड़ों रुपया बकाया है. बकाया राशि ज्यादा होने की वजह से ही एजेंसी सार टेक्नोलॉजी अपने ऊर्जा मित्र को मासिक भुगतान नहीं कर पा रही है. बिलिंग एजेंसी के अधिकारियों की माने तो धनबाद एरिया बोर्ड के 7 अलग अलग डिवीजन में कंपनी बिलिंग करने का काम करती है. इनमे सबसे अधिक गोविंदपुर डिवीजन का बकाया है. साल 2018 के जुलाई महीने से ही जेवीएनएल की ओर से राशि का भुगतान नहीं किया गया है. अकेले गोविंदपुर डिवीजन का हर महीने साढ़े तीन लाख की राशि का भुगतान किया जाता है.