झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वेतन में कटौती को लेकर आउटसोर्सिंग मजदूरों ने किया हंगामा, घंटों बाधित रहा कार्य - धनबाद में वेतन कटौती को लेकर मजदूरों का हंगामा

धनबाद के भगतडीह ऐना आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने समय पर वेतन न मिलने से नाराज होकर आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

Outsourcing workers created uproar
आउटसोर्सिंग मजदूरों का हंगामा

By

Published : Aug 17, 2020, 8:06 PM IST

धनबाद: जिले के भगतडीह ऐना आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने समय पर वेतन न मिलने और इपीएफ में कटौती किए जाने से नाराज कर्मियों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया. इस दौरान दो घंटे कार्य ठप रहा.

मजदूरों के साथ हो रहा गलत

मजदूरों का नेतृत्व कर रहे जमसं नेता अमर सिंह ने कहा कि आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत मजदूरों को बिना सूचना के उनके वेतन से सीएमपीएफ बंद कर इपीएफ काटा जा रहा है. जो सरासर गलत है. ऐसा करने से पहले मजदूरों को सूचित किया जाना चाहिए था. प्रबंधन की यह मनमानी मजदूरों के हित में नहीं है. मजदूरों के साथ किसी भी हाल में गलत नहीं होने दिया जाएगा.

अमर सिंह ने फोन पर आउटसोर्सिंग प्रबंधक रवि अग्रवाल से बात की. जिसमें सहमति बनी मजदूरों की स्वेच्छा से ही इपीएफ काटा जाएगा. जिन मजदूरों को एतराज है. इसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-हरियाणा : निजी क्षेत्र में हरियाणवी को 75% आरक्षण, कैबिनेट ने दी मंजूरी

ये लोग रहे मौजूद

आंदोलन मे अमर सिंह, विपिन मंडल, मनोज राम, बप्पी बाउरी, मुकेश पासवान, मनोज राम, मुकेश कुमार, संजय पासवान, दयाल शंकर चौहान, महेश पासवान, साधन राय, अनुप सरकार, नारायण सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details