झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आउटसोर्सिंग मालिक ने बीसीसीएल जीएम को दी जान से मारने की धमकी, पहचान छिपाकर जीएम ने बचाई जान - Outsourcing owner BCCL GM

BCCL GM received death threats. बीसीसीएल के जीएम हितेश वर्मा को जान मारने की धमकी मिली है. यह धमकी एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक ने दी है. जीएम ने मामले को लेकर सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की है.

BCCL GM received death threats
BCCL GM

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 6:57 PM IST

बीसीसीएल जीएम से बातचीत करते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबाद: बीसीसीएल के जीएम को जान से मारने की धमकी दी गई है. जीएम को न सिर्फ फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी, बल्कि कुछ गुंडों ने अधिकारी के घर पहुंच कर डराने के लिए गुंडागर्दी भी दिखायी. जानकारी के मुताबिक, एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी (मालिक) कुंभनाथ सिंह ने यह धमकी बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के जीएम मार्केटिंग एवं सेल्स मैनेजर हितेश वर्मा को दी है.

मामले को लेकर जीएम हितेश वर्मा ने सरायढेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने कुंभनाथ सिंह और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. घटना को लेकर अधिकारियों में आक्रोश है. कुंभनाथ सिंह ने रेलवे पर एक रैक का गंतव्य और उपभोक्ता बदलने का दबाव डाला. इतना ही नहीं ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पहचान छुपाकर बच गए जीएम:जीएम हितेश वर्मा ने बताया कि कुंभनाथ सिंह ने पहले ऑफिस में फोन पर धमकी दी, जहां कार्यालय में अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. धमकी मिलने के दौरान उन्होंने फोन का स्पीकर ऑन कर दिया था, इससे बाकी अधिकारियों को भी धमकी सुनाई दी. धमकी सुनकर अन्य अधिकारी भी चिंतित हैं. आखिर कोई किसी अधिकारी को ऐसी धमकी कैसे दे सकता है. धमकी के बाद जीएम हितेश वर्मा के कोयला नगर स्थित आवास पर गुंडे भी पहुंचे. उसी समय जीएम अपने ऑफिस से घर पहुंचे ही थे. गुंडे कुंभनाथ के नाम पर धमकी दे रहे थे. घर पहुंचे गुंडों ने जीएम से हितेश वर्मा के बारे में पूछा. जिस पर जीएम हितेश वर्मा ने उनसे कहा कि वह अभी घर पर नहीं हैं. हितेश वर्मा ने खुद को हितेश वर्मा का दोस्त बताया. जिसके बाद गुंडे धमकी देते हुए चले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीसीसीएल अधिकारियों ने मामले की निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details