धनबाद: सोनारडीह भागा बस्ती के विस्थापितों ने शनिवार को ओरिएंटल आउटसोर्सिंग के उत्पादन को ठप कर कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि इन्हें आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन दिया गया, लेकिन नियमानुसार बी फॉर्म में नाम नहीं दर्ज करवाया. कम्पनी की ओर से बी फॉर्म में नाम दर्ज करने को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है.
धनबादः ओरिएंटल आउटसोर्सिंग का उत्पादन ठप, विस्थापितों ने कंपनी के खिलाफ की नारेबाजी - dhanbad news
धनबाद में सोनारडीह भागा बस्ती के विस्थापितों ने ओरिएंटल आउटसोर्सिंग के उत्पादन को ठप कर दिया है. स्थानीय विस्थापितों को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन दिया गया, लेकिन नियमानुसार बी फॉर्म में नाम नहीं दर्ज करवाया है. इससे लोगों में गुस्सा है.
ये भी पढ़ें-खूंटी में सवा 5 किलो अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
विस्थापितों का कहना है कि कंपनी प्रबंधक को काफी दिनों से बी फॉर्म में नाम दर्ज कराने के लिए कह रहे हैं. इसके बावजूद आउटसोर्सिंग प्रबंधक टालमटोल कर रहा है. कंपनी में काम करने के बावजूद नियमानुसार कोई सुविधा नहीं मिल रही है. ऐसा लगता है कि वे लोग कम्पनी के मजदूर नहीं हैं. जब भी कोई बाहरी जांच होती है या कोई वरीय अधिकारी आते हैं, तो उन लोगों को हटाकर दूसरे लोगों को यूनिफार्म पहनाकर सामने कर दिया जाता है.