धनबाद: सरायढेला स्थित श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम विद्यालय में सावन मेला का आयोजन हुआ. मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने जमकर झूले का लुत्फ उठाया.
मेले के आयोजन का मुख्य मकसद भारतीय परंपराओं को कायम रखने के लिए किया गया. इसमें बच्चों को भारतीय परंपराओं की जानकारी दी गई, ताकि आनेवाले समय में वो अपने परंपराओं को आगे बढ़ा सके. मेला में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये अपने कला का प्रदर्शन किया. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी इस आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.