झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: गुरुकुलम विद्यालय में सावन मेला का आयोजन, महिलाओं और बच्चों ने उठाए लुत्फ - ईटीवी झारखंड न्यूज

सावन की पहली सोमवारी के पूर्व संध्या पर मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने जमकर डांस किया. मेले का मुख्य उद्देश्य भारतीय परम्पराओं को आगे चलकर बनाए रखने को लेकर किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jul 22, 2019, 4:06 AM IST

धनबाद: सरायढेला स्थित श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम विद्यालय में सावन मेला का आयोजन हुआ. मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने जमकर झूले का लुत्फ उठाया.

देखें पूरी खबर

मेले के आयोजन का मुख्य मकसद भारतीय परंपराओं को कायम रखने के लिए किया गया. इसमें बच्चों को भारतीय परंपराओं की जानकारी दी गई, ताकि आनेवाले समय में वो अपने परंपराओं को आगे बढ़ा सके. मेला में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये अपने कला का प्रदर्शन किया. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी इस आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें:-इस तालाब में है भूत-प्रेत का साया! एक साथ होती है 2 लोगों की मौत

सावन के महीने में महिलाओं के लिए हरी चूड़ियों का विशेष महत्व है. इसके लिए सावन के इस आयोजन में हरी चूड़ियों का स्टॉल लगाया गया. विद्यालय के प्राचार्य किरण सिंह ने कहा कि बच्चे भारतीय परम्परा को आगे चलकर बनाए रखें यही इस मेले का मुख्य उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details