झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 दवाइयों की जमाखोरी रोकने के लिए आदेश जारी, बिना प्रिस्क्रिप्शन नहीं मिलेगी दवा - धनबाद समाचार

धनबाद में कोरोना काल लोग बिना कोरोना जांच कराए मेडिकल स्टोर जाकर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को खरीदकर खा रहे हैं. जिससे इन दवाओं की जमाखोरी की संभावना बढ़ने लगी थी. जिसे लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी मेडिकल दुकानदारों को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवा नहीं देने का आदेश दिया है.

order issued not to give medicines without prescription in dhanbad
धनबाद में बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा न देने का आदेश जारी

By

Published : Apr 28, 2021, 10:33 PM IST

धनबादः कोरोना काल में अमूमन देखा जा रहा है कि लोग बिना कोरोना जांच कराए घर बैठे ही खुद से मेडिकल स्टोर में जाकर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को खरीद कर बिना इसके साइड इफेक्ट को समझे प्रयोग करने लगे थे. जिससे इन दवाओं की जमाखोरी की संभावना बढ़ने लगी थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण नहीं पूरी हो पा रही व्यवस्था, कम पड़ रहे दवा और वेंटिलेटर बेड

डॉ. के प्रिस्क्रिप्शन के बिना नहीं मिलेगी दवा

वहीं, जरूरतमंद लोगों को सही समय पर ये दवायें उपलब्ध नहीं हो पाने की भी संभावना बढ़ गई थी. इसी को देखते हुए अब धनबाद ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी मेडिकल दुकानदारों को कोविड के इलाज में प्रयोग होने वाली इन दवाओं को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और कोरोना पॉजिटिव की जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही देने का एक आदेश पारित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details