धनबादः कोरोना काल में अमूमन देखा जा रहा है कि लोग बिना कोरोना जांच कराए घर बैठे ही खुद से मेडिकल स्टोर में जाकर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को खरीद कर बिना इसके साइड इफेक्ट को समझे प्रयोग करने लगे थे. जिससे इन दवाओं की जमाखोरी की संभावना बढ़ने लगी थी.
कोविड-19 दवाइयों की जमाखोरी रोकने के लिए आदेश जारी, बिना प्रिस्क्रिप्शन नहीं मिलेगी दवा - धनबाद समाचार
धनबाद में कोरोना काल लोग बिना कोरोना जांच कराए मेडिकल स्टोर जाकर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को खरीदकर खा रहे हैं. जिससे इन दवाओं की जमाखोरी की संभावना बढ़ने लगी थी. जिसे लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी मेडिकल दुकानदारों को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवा नहीं देने का आदेश दिया है.
![कोविड-19 दवाइयों की जमाखोरी रोकने के लिए आदेश जारी, बिना प्रिस्क्रिप्शन नहीं मिलेगी दवा order issued not to give medicines without prescription in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11572393-666-11572393-1619625076983.jpg)
धनबाद में बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा न देने का आदेश जारी
डॉ. के प्रिस्क्रिप्शन के बिना नहीं मिलेगी दवा
वहीं, जरूरतमंद लोगों को सही समय पर ये दवायें उपलब्ध नहीं हो पाने की भी संभावना बढ़ गई थी. इसी को देखते हुए अब धनबाद ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी मेडिकल दुकानदारों को कोविड के इलाज में प्रयोग होने वाली इन दवाओं को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और कोरोना पॉजिटिव की जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही देने का एक आदेश पारित किया है.
TAGGED:
धनबाद में कोरोना का कहर जारी