झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कोयला खनन कर रहीं आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन - खनन कंपनियों की मनमानी का विरोध

धनबाद में खनन करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी का नागरिकों विरोध किया है. नागरिकों ने डीसी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है.

खनन कंपनियों की मनमानी
खनन कंपनियों की मनमानी

By

Published : Mar 9, 2021, 10:53 PM IST

धनबादः कोयला खनन का कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी चरम पर पहुंच चुकी है. बाघमारा प्रखंड के लोगों ने यह आरोप लगाया है. आउटसोर्सिंग कंपनियों के मनमाने रवैये को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल डीसी उमाशंकर सिंह से मिलकर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःपूर्व मंत्री बंधु तिर्की के मामले पर हाई कोर्ट ने क्या दिया निर्देश? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मीडिया को जानकारी देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बाघमारा प्रखंड के 10 से अधिक पंचायतों में आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी की वजह से कृषि और जीवन खत्म होने के कगार पर है, क्योंकि आउटसोर्सिंग कंपनियां मनमाने तरीके से नियमों को दरकिनार कर जहां-तहां खुले में छाई और डस्ट गिरा रही हैं, जिससे प्रदूषण फैल रहा है और इलाकों इलाके के खेतों में खेती नहीं हो पा रही है.

कई पंचायत के लोगों को असमय बीमारी तथा सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है. इन कंपनियों के प्रबंधक गुंडागर्दी और अराजक तत्वों का साथ लेकर आवाज उठाने वाले की आवाज को कुचल देते हैं जिससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को अविलंब कार्रवाई करने की मांग लोगों ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details