झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के बीपी नियोगी हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल बनाने का विरोध, अधीक्षक के साथ यूनियन नेताओं ने की बैठक - बीपी नियोगी हॉस्पीटल के सामने विरोध प्रदर्शन

धनबाद के मैथन स्थित डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है, जिसका विरोध शुरू हो गया है. इसे लेकर डीवीसी के तमाम यूनियन नेताओं ने बीपी नियोगी अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. नेताओं का कहना है कि बीपी नियोगी अस्पताल मैथन क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है, जिसमें सामान्य मरीजों का इलाज होता है. इसलिए इसे कोविड अस्पताल घोषित नहीं किया जाना चाहिए.

opposition-to-make-bp-niyogi-hospital-of-dhanbad-a-covid-hospital
लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 25, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 11:39 AM IST

धनबाद: जिले के मैथन स्थित डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी का विरोध शुरू हो गया है. डीवीसी के तमाम यूनियन नेताओं ने बीपी नियोगी अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. डीवीसी श्रमिक यूनियन, कामगार संघ, इंप्लाई फोरम, कर्मचारी संघ, डीवीसी पेंशन फोरम और डीवीसी झारखंड मजदूर संघ ने एक स्वर में जिला प्रशासन के ओर से डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के प्रयासों का विरोध किया है.

नेताओं का कहना है कि बीपी नियोगी अस्पताल मैथन क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है, जिसमें सामान्य मरीजों का इलाज होता है. इसलिए इसे कोविड अस्पताल घोषित नहीं किया जाना चाहिए. डीवीसी के उप महाप्रबंधक रूद्र प्रताप सिंह और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के साथ यूनियन नेताओं ने बैठक कर प्रशासन के इस निर्णय का विरोध जताया. डीवीसी के उप महाप्रबंधक ने आश्वासन देते हुए कहा कि बीपी नियोगी अस्पताल कोविड अस्पताल नहीं बने इसे लेकर जिला प्रशासन से बातचीत का सिलसिला जारी है.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना से संक्रमित मंत्री बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता के स्वास्थ्य में सुधार, फिर से टेस्ट की तैयारी

प्रदर्शन में केके त्रिपाठी, राकेश सिंह, धर्मदेव सिंह, निश्चित मुखर्जी, लतिक नाथ, संतोष घोष अर्जुन सिंह, जी. राम, रवींद्र कुमार, सुमन झा, एन चक्रवर्ती, राजू मुखर्जी, सुनील दुबे, राजेंद्र यादव, नंदकिशोर प्रसाद शामिल थे.

Last Updated : Aug 26, 2020, 11:39 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details