धनबाद: आद्रा रेलवे डिवीजन की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों और दुकानों को हटाने के लिए आरपीएफ और स्थानीय पुलिस लोदना मोड़ पहुंची, जिसका स्थानीय लोगों ने गोलबंद होकर विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई. स्थानीय लोगों में आक्रोश को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई वरिष्ठ लोगों के साथ वार्ता की, जिसके बाद कुछ दिनों का समय रेलवे ने लोगों को दिया है.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे की जमीन को खाली करने के लिए कई बार लोगों को नोटिस दिया गया है, बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके कारण रेलवे को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है, रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस और आरपीएफ के जवान के साथ पहुंचे हैं. वही अतिक्रमण हटाने की खबर पाकर स्थानीय लोग गोलबंद हो गए और इसका विरोध करने लगे. लोगों का कहना है कि लगभग 30 सालों से यहां रह रहे हैं, रेलवे मनमानी कर रहा है, एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार 2022 तक सभी लोगों को घर देने की बात करती है, दूसरी तरफ इस करोना काल में हमलोगों के दुकान और आशियाने को उजाड़ा जा रहा है.