धनबादः आज से धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. पिछले सात साल से इस ट्रेन का परिचालन बंद था. ट्रेन के शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है. जून 2017 को आग का खतरा बताकर इसका परिचालन बंद कर दिया गया था.
बता दें धनबाद-चंद्रपुरा ट्रेन का ठहराव पहले की तरह ही कतरासगढ़ स्टेशन पर रहेगा. ट्रेन के पहुंचते ही कतरास कोयलांचलवासियों के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने ट्रेन के चालक-गार्ड का स्वागत किया. डीसी ट्रेन के ठहराव से लोगों में भारी खुशी है. वहीं विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने डीसी रेल लाइन में खतरा बता कर बंद होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं, जो लोग षड्यंत्र रच रहे है, उनलोगों को यह याद होना चाहिये कि केंद्र सरकार कतरासगढ़ स्टेशन के सौंद्रयीकरण के लिये 50 करोड़ रूपये खर्च कर रही है. सौंद्रीयकरण को लेकर कार्य शुरू है. इसलिए कोई बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास नहीं करें.
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने डीसी लाइन में बंद ट्रेनों को शुरू कराने के लिये कभी भी कोई प्रयास नहीं किया. रेल मंत्रालय को कभी इसे लेकर कोई अनुशंसा तक नहीं किया. सरकार को राज्य की खनिज संपदा लूटने से समय नहीं मिल रहा है. क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान करने का प्रयास हमलोगों का हमेशा जारी रहेगा. वही सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि डीसी ट्रेन को शुरू करने को लेकर कई बार रेल मंत्री से मिलने का काम उन्होंने किया. जिसका परिणाम है कि डीसी ट्रेन आज से शुरू हो गई है.