धनबाद: जिले में साइबर क्राइम के जरिए ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है.साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति को नौकरी का झांसा देकर बैंक अकाउंट खुलवाया, वहीं, पासबुक, चेकबुक, एटीएम अपने पास रखकर फर्जी तरीके से साइबर अपराधी बड़ी रकम की हेराफेरी कर रहा है, जिसके बाद बैंक की सूचना पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की.
जानकारी के अनुसार चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबू डंगाल मोड़ के रहने वाले राजमिस्त्री सुबल राय को नौकरी का झांसा देकर साइबर अपराधी ने आईसीआईसीआई चिरकुंडा शाखा में 8 मई को खाता खुलवाया. सुबल राय ने बैंक जाकर सिर्फ कागजात पर उसने अपने हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अपराधी ने सुबल को धोखे में रखकर बैंक में अपना मोबाइल नंबर दे दिया है.
साथ ही पासबुक, चेक, एटीएम अपराधी अपने पास रख लिया. बता दें कि अपराधी ने बाइक से उसे दहीबाड़ी वाशरी के पास छोड़ दिया. इस दौरान सुबल ने उस अपराधी की बाइक का फोटो खींचकर अपने पास रख लिया था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 ए डब्लू 2501 है. जिसके बाद सुबल ने साइबर अपराधी को कई बार संपर्क करना चाहा, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.
ये भी पढ़ें- औरैया हादसा में मृतक के परिजनों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा, सीएम हेमंत ने ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं, 14 मई को बैंक ने सुबल को फोन कर बताया कि उनके अकाउंट में फर्जी तरीके से लाखों रुपए आ रहे हैं. इस कारण खाता को फ्रीज कर दिया गया है. सुबल ने पूरी कहानी बैंककर्मी को बताई. सुबल ने अपने मुखिया को जानकारी देते हुए मामले की शिकायत चिरकुंडा थाना में की है. फिलहाल यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आखिर उसके खाते से कितने रुपए की ट्रांजेक्शन हुआ है.