झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में धनबाद का बजा डंका, चंदन ने पहला, सुभोजित ने हासिल किया दूसरा स्थान - ऑनलाइन वेडिंग फोटो कांटेस्ट

राज्यस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में धनबाद जिले का डंका बजा है. झारखंड फोटोग्राफर्स फेडरेशन रांची की तरफ से आयोजित "LENSATION" कंटेस्ट में जिले के चंदन ने पहला और सुभोजित ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

online wedding photo contest winners in dhanbad
ऑनलाइन वेडिंग फोटो कांटेस्ट में चंदन पॉल को प्रथम और सुभोजित घोषाल को मिला द्वितीय स्थान.

By

Published : Sep 2, 2020, 1:13 PM IST

धनबाद: जिले के चंदन पॉल और सुभोजित घोषाल ने प्रदेश में अपना धनबाद का नाम रोशन किया है. 19 अगस्त 2020 को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर झारखंड फोटोग्राफर्स फेडरेशन रांची की तरफ से "LENSATION" के नाम से झारखण्ड राज्य में ऑनलाइन वेडिंग फोटो कंटेस्ट का आयोजित किया गया था, जिसमे चंदन पॉल प्रथम और सुभोजित घोषाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

करीब 200 प्रतिभागियों ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में निकोन के मेंटर एवं भारत के प्रसिद्ध फोटोग्राफर राजीव रंजन सिन्हा एवं रांची के वरिष्ठ फोटोग्राफर विश्वनन्दी भी मौजूद थे. फोटो की संख्या ज्यादा होने के कारण निर्णायक मंडल को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

रांची के दीपक को सांत्वना पुरस्कार
प्रतियोगिता में प्रथन स्थान धनबाद के चंदन पॉल, द्वितीय स्थान धनबाद के सुभोजित घोषाल, तृतीय स्थान जमशेदपुर के अनूप गोह को मिला. इसके साथ ही लोहरदगा के प्रवीण कुमार एवं रांची के दीपक राज को सांत्वना पुरस्कार मिला है. चंदन पॉल और सुभोजित घोषाल वर्तमान में धनबाद से फोटोजर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. साथ ही सुभोजित और चंदन धनबाद के एक जाने माने वेडिंग फोटोग्राफर भी हैं.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में प्रशासन ने छह नए कंटेनमेंट जोन बनाए, आवाजाही पर रोक लगी

विजेताओं को दी बधाई
चंदन पॉल और सुभोजित घोषाल दोनों को इस सफलता पर झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के अध्यक्ष बापी घोषाल, महासचिव अभिमन्यु कुमार, मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडे, झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के उपाध्यक्ष सह झारखंड फोटोग्राफर फेडरेशन रांची के अध्यक्ष शिव गुप्ता, सचिव महेश राव एवं झारखंड फोटोग्राफर फेडरेशन रांची के गवर्निंग बॉडी सभी ने बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details