धनबादःजिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के कोचाकुल्ली के रहने वाले 26 वर्षीय शहदेव प्रसाद ने कुआं में कूदकर जान दे दी. पत्नी से विवाद चल रहा था. स्थानीय लोगों ने कुआं से शव निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पढ़ें:बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे
धनबाद में पारिवारिक विवाद में पति ने उठाया जानलेवा कदम, कर ली खुदकुशी - धनबाद समाचार
धनबाद में एक व्यक्ति ने कुएं में कूदकर जान दे दी. परियनों ने बताया कि पत्नी से विवाद चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
![धनबाद में पारिवारिक विवाद में पति ने उठाया जानलेवा कदम, कर ली खुदकुशी one young man lost his life by jumping in well in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10458887-970-10458887-1612173932874.jpg)
कुंआ में कूदकर पति ने दी जान
मृतक के पिता 66 वर्षीय कन्हाई प्रसाद ने पुलिस को बताया कि किसी बात को लेकर शहदेव का पत्नी से विवाद चल रहा था. विवाद के बाद पत्नी 25 जनवरी को मायके चली गई थी. 29 जनवरी से वह गायब था. शहदेव की गुमशुदगी की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई थी. काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. सोमवार को बगल की एक महिला कुआं पर पानी भरने गई थी. जिसके बाद शहदेव का शव कुआं में देखा. महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.