धनबाद:कोरोना वायरस के कहर के कारण लॉकडाउन जारी है. इससे मजदूर वर्गों को काफी परेशान हो रही है. आए दिन मजदूर जहां-तहां मजदूर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और घर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रहे हैं. ऐसी ही एक घटना आज धनबाद में देखने को मिली, जहां पर सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए.
धनबाद: पुणे से पश्चिम बंगाल जा रहे 1 मजदूर की सड़क हादसे में मौत, 2 घायल - धनबाद में मजदूर की मौत
पुणे से पश्चिम बंगाल जाने वाले एक मजदूरों की मौत धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में हो गई. इस हादसे में दो अन्य मजदूर भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.
इसे भी पढे़ं:-लॉकडाउन में मजदूरों की मुश्किलें जारी, धनबाद में फंसे बंगाल के प्रवासी मजदूर
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना क्षेत्र के आषाडीदह के रहने वाले रिंटू शेख, रकीभ शेख और इयारुल शेख काम करने पुणे गए हुए थे. ये सभी पुणे में जय कुमार मेट्रो प्रोजेक्ट में कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद काम बंद होने के कारण ये सभी 16 मई को वहां से अपने घर लौट रहे थे. ट्रक के जरिए ये पुणे से वापस लौट रहे थे कुछ ही दूर पहले उन्हें ट्रक ने जीटी रोड पर उतार दिया था और कहा था कि बॉर्डर कुछ ही दूरी पर आगे है. ट्रक ड्राइवर ने तीनों से 3500-3500 रु. लिया था.
सड़क हादसे में रिंटू शेख की मौत हो गई. वहीं दोनों घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. लॉकडाउन के बाद बराबर इस प्रकार की घटना पूरे देश के कई हिस्सों में हो रही है. मजदूर वर्गों को अपने घर तक पहुंचने में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.