धनबाद:जिला के निरसा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत होने की सूचना है, जबकि दो अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना ईसीएल मुगमा एरिया की बंद पड़ी चापापुर 9 नंबर माइंस की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
खदान में चाल धंसने से 1 की मौत, दो के दबे होने की आशंका - धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन में चाल धंसी
धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने की सूचना मिली है. इस दौरान एक मजदूर की मौत और दो अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
अवैध कोयला उत्खनन में धंसी चाल
ये भी पढ़ें-नए साल में नशे में डूबी बाबानगरी, देवघर में 2 करोड़ की शराब गटक गए लोग
माइंस के बाहर चप्पल और कोयला काटने वाले लोगों के सामान बिखरे पड़े हैं. अवैध खनन कर निकाले गए कोयले की सैकड़ों बोरियां आसपास भरकर रखी हुई है. इस मामले को लेकर जब निरसा थाना के ओडी इंचार्ज रंजीत गुप्ता से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है. जानकारी होने पर मामले से अवगत कराने की बात ओडी इंचार्ज ने कही है.