धनबाद:तोपचांची थाना क्षेत्र के दयाबांस पहाड़ के समीप नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार टर्बो (WB 12 BD 6633) वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल (JH 09 AM 9030) सवार राजगंज के जरमुनय निवासी झंडू विश्वकर्मा की पत्नी ममता देवी की दर्दनाक मौत हो गई (One died two injured in Road Accident in Dhanbad). जबकि पति झंडू विश्वकर्मा और एक 8 माह की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों की मदद से घायल पति और बच्ची को बेहतर इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थित चिंताजनक बनी हुई है.
Road Accident in Dhanbad: वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और बच्ची की स्थिति गंभीर - dhanbad news
धनबाद में तेज रफ्तार ने ली एक की जान जबकि दो गंभीर रूप से घायल है (One died two injured in Road Accident in Dhanbad). दरअसल तोपचांची थाना क्षेत्र (Topchanchi police station area of Dhanbad) के नेशनल हाइवे पर टर्बो वाहन की चपेट में मोटरसाइकिल के आने से घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई और असका पति और बच्चे की स्थिती चिंताजनक बनी हुई है.
Road Accident in Dhanbad
यह भी पढ़ें:Road Accident in Dhanbad: पुजारियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा, एक की मौत
महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. बीडीओ राजेश एक्का और थाना प्रभारी जयराम प्रसाद को जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों बाद ग्रामीण शांत हुए जिसके बाद सड़क मार्ग सामान्य हुआ.