झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के तालडांगा आवासीय कॉलोनी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने दो गोली मारी

one-person-shot-dead-near-taladanga-residential-colony-in-dhanbad
धनबाद के तालडांगा आवासीय कॉलोनी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By

Published : Feb 24, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 6:24 PM IST

15:53 February 24

धनबाद के तालडांगा आवासीय कॉलोनी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

देखें पूरी खबर

धनबादः चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा आवासीय कॉलोनी के पास बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने विनोद झा नाम के व्यक्ति को गोली मार दी. आसपास के लोग घायल विनोद झा को उठाकर स्थानीय नर्सिंग होम ले गए, जहां से उन्हें एसएन एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची, एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा भी पहुंचे. पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. 

ये भी पढ़ें-'लोकतंत्र के मंदिर' में प्रवेश के लिए लगी शर्त, कोरोना जांच के लिए परिसर में माननीयों की कतार

हत्या क्यों हुई ? किसने किया, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. इधर वारदात की जानकारी से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हत्यारों ने विनोद को दो गोली मारी, जिसमें 1 गोली उसकी बाईं बांह पर और दूसरी पेट में लगी. पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है. हत्या किसने की, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. इधर मृतक की पत्नी और पुत्री ने कुख्यात अपराधी मिंटू कश्यप पर जान से मारने का आरोप लगाया है. विवाहिता का कहना है कि कई महीने से मिंटू कश्यप उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था. इधर एसडीपीओ निरसा विजय कुशवाहा ने कहा कि पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है. 

Last Updated : Feb 24, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details