झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Dhanbad: मां का डेथ सर्टिफिकेट लाने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत, बहू की हालत नाजुक - धनबाद न्यूज

धनबाद में सड़क हादसे में एक की जान चली गई. जबकि एक महिला घायल हो गई. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुआ है.

relatives of the deceased
मृतक के परिजन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 6:57 AM IST

घटना की जानकारी देते परिजन

धनबादः जीटी रोड पर हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है. दस दिन पहले ही मृत व्यक्ति की मां का निधन हो गया था. अपनी मां का डेथ सर्टिफिकेट लाने के लिए वह घर से बाइक पर सवार होकर निकला था. इस दौरान बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Bokaro: सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अपर बाजार में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक पर सवार 42 वर्षीय अनूप चंद्रा और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को आनन फानन में एसएनएमएमसीएच भिजवाया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने अनुप चंद्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी भाभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

परिजनों के मुताबिक दस दिन पहले ही अनूप की मां का निधन हुआ था. वह अपनी बाइक से भाभी के साथ मां का डेथ सर्टिफिकेट लाने के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया. मौत की खबर की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक को दो छोटे छोटे बच्चे हैं.

बता दें कि जीटी रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं. आए दिन लोग रफ्तार का शिकार हो रहे हैं. हादसे के बाद रफ्तार पर लगाम लगाने को लेकर पहल की जाती है, लेकिन फिर से बड़े वाहनों की रफ्तार सड़कों पर देखने को मिलती है. ऊपर बाजार का इलाका भीड़ से भरा रहता है. बावजूद वाहनों की रफ्तार कम नही होती है. जिसका खामियाजा लोग अपनी जान देकर चुकाते हैं.

Last Updated : Sep 21, 2023, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details