झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Dhanbad: कार ने दो बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल - धनबाद न्यूज

धनबाद में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की है.

Accident in Dhanbad
Accident in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:46 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. रविवार की रात भी रफ्तार का कहर जिले में देखने को मिला. जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक बाइकसवार की मौत हो गई है. जबकि तीन घायल हैं.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Dhanbad: ट्रक और टैंकर की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के आठ लेन हीरक रोड पर बीबीएमकेयू के समीप रविवार की रात एक तेज रफ्तार कार की चपेट में दो बाइक आ गए. जिसमें बाइक पर सवार चार लोग जख्मी हो गए. सूचना मिलने के बाद बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में सभी को एसएनएमएमसीएच भेजा गया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने एक युवक की स्थिति गंभीर पाई. जिसके बाद उसे धनबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. निजी अस्पताल के द्वारा युवक को दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्गापुर ले जाने के दौरान ही रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम मुकेश कुमार रजक है. वह गोविंदपुर के विलेज रोड का रहने वाला था.

वहीं एसएनएमएमसीएच में अन्य तीन घायल लोगों का का इलाज चल रहा है. घायल लोगों में मोरंगा गोविंदपुर के रहने वाले अजय मंडल, उत्पल मंडल और बादल मंडल शामिल हैं. अजय मंडल का पैर टूट चुका है. एक समाजसेवी संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम मंडल और उनके सदस्यों ने सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाने की पहल की. वहीं केंद्रीय अध्यक्ष गौतम मंडल ने घटना की जानकारी मीडिया को दी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक दो बाइक पर सवार चार लोग मेमको मोड़ की तरफ से गोल बिल्डिंग की तरफ जा रहे थे. इस दौरान बीबीएमकेयू के समीप उन्हें एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद दो बाइक पर सवार चार लोग सड़क पर गिर गए. उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

Last Updated : Sep 4, 2023, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details