झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया में गिरी, एक की मौके पर मौत - शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

धनबाद के तोपचांची थाना अंतर्गत मानटांड़ जीटी रोड पर एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

one-person-died-in-road-accident-in-dhanbad
एक की मौत

By

Published : Feb 17, 2021, 5:08 PM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना अंतर्गत मानटांड़ जीटी रोड पर एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान तोपचांची थाना क्षेत्र के कैट टोला निवासी सपन धीबर के रूप में हुई है. वह अपने रिश्तेदारों के घर से तोपचांची लौट रहा था. वह अपने ससुराल तोपचांची के कैट टोला में रहता था और दुकान में काम किया करता था.

इसे भी पढ़ें: धनबाद: 3 दिनों से लापता किशोर का शव बरामद, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव


घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details