धनबाद:झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर डिगवाडीह गुरुद्वारा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से केशव केसरी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि उनके साथ चल रहे चाचा राहुल केसरी गंभीर रूप से घायल हो गए. राहुल को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः पिता ने डेढ़ साल की बेटी का घोंटा गला, गिरफ्तार
धनबाद: सड़क हादसे में भतीजे की मौत, चाचा घायल - धनबाद में सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल
धनबाद जिले में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति के चाचा घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
सड़क हादसे में केशव की मौत
चासनाला के रहने वाले राहुल केशरी अपने भतीजे केशव के साथ सब्जी लाने के लिए घर से निकले थे. डिगवाडीह गुरुद्वारा के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद केशव की मौत मौके पर ही हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. बाद में जोड़ापोखर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. आनन-फानन में राहुल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद घर वालों का बुरा हाल है.