झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डाक पार्सल वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - bokaro rajganj road

Road accident in Dhanbad. धनबाद में डाक पार्सल वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इससे व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

Road accident in Dhanbad
Road accident in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 8:39 PM IST

धनबाद:जिले में रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. एक बार फिर रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली. हादसा बोकारो-राजगंज मुख्य मार्ग पर हुआ. जहां सोनराडीह रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार डाक पार्सल वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शंकर लाल मिस्त्री (58) के रूप में हुई है. वे सोनारडीह बदई बस्ती के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक, शंकर लाल पैदल धर्माबांध जा रहे थे. इसी दौरान वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह उन्हें करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भागने में सफल रहा. सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर बोकारो-राजगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

काफी समझाने के बाद हटा जाम:घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. सोनारडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी और धर्माबांध ओपी प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. करीब ढाई घंटे बाद बाघमारा सीओ रवि भूषण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में सीओ से वार्ता की गयी. मृतक के आश्रितों को तत्काल दस हजार रुपये का भुगतान किया गया. दोषी चालक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details