झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएनआर साइडिंग से हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, कई स्थानों पर छापेमारी - धैया रानीबांध

केंदुआडीह थाना क्षेत्र की पुलिस ने बीएनआर साइडिंग से सूरज साव नाम के व्यक्ति को पकड़ा है. पुलिस रंगदारी प्रकरण से उसका कनेक्शन जोड़कर देख रही है. वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई जगह छापेमारी की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

One person arrest with weapon from BNR siding
बीएनआर साइडिंग से हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 12:37 AM IST

धनबाद:केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बीएनआर साइडिंग से पुलिस की विशेष टीम ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. आरोपी का नाम सूरज साव बताया जा रहा है. पुलिस रंगदारी प्रकरण से उसका कनेक्शन जोड़कर तहकीकात कर रही है. केंदुआडीह थाने में रख कर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी आर रामकुमार और एएसपी मनोज स्वर्गियारी भी बुधवार शाम को केंदुआडीह थाने पहुंचे और सूरज साव से लंबी पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम के सदस्य भी उससे पूछताछ कर रहे हैं. यह रंगदारी प्रकरण आटसोर्सिंग से जुड़ा है या फिर सुजीत सिन्हा या अमन सिंह से इसका खुलासा नहीं हो पाया है.


ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने स्पीकर से कहा- दें शपथ पत्र

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरार सतीश गुप्ता उर्फ गांधी की नजर भी बीएनआर साइडिंग पर रही है. अब इस आरोपी के पकड़े जाने के बाद इसकी निशानदेही पर पुलिस ने देर रात कुछ स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. बताया जा रहा है कि जब पुलिस टीम ने सूरज साव को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तो वहां एक इनोवा गाड़ी भी थी. पुलिस दबिश के दौरान इनोवा पर सवार तीन-चार लड़के वहां से भाग गए. पुलिस उस इनोवा को भी खोज रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज साव के घर पर कुछ अपराधी रूके हुए हैं. हालांकि चर्चा यह भी है कि सूरज साव को लेकर इनोवा कार वहां से निकली थी, बाद में धैया रानीबांध के पास सूरज को छोड़ कर इनोवा निकल गई. वहां से पुलिस ने उसे उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details