धनबादः जिले में भू-माफियाओं (land mafia) की रंगदारी नहीं दिए जाने पर घर को जेसीबी मशीन से तोड़ देने और महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित किए जाने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य तीन की तलाश में जुटी है.
ETV BHARAT IMPACT: घर ध्वस्त करने के मामले में एक भू-माफिया गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी - भू-माफिया गिरफ्तार
धनबाद में मुख्तार अंसारी नामक एक व्यक्ति का घर भू-माफिया (land mafia) ने जेसीबी से गिरा दिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर प्रकाशित की थी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं तीन अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में भू-माफिया की दबंगई, जमीन न देने पर घर JCB से गिराया
तीन अन्य की तलाश जारी
धनबाद के सिंगड़ा निवासी ईदरिस मियां और महुदा बस्ती निवासी मो. मुख्तार अहमद अंसारी की ओर से महुदा थाना में लिखित शिकायत दी गई थी. पुलिस ने एक आरोपी लियाकत अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. अनुसंधानकर्ता सुभाष हेम्ब्रम ने बताया की जल्द ही तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रंगदारी का आरोप
21 मई को ईदरीश मियां और मो.मुख्तार अंसारी ने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर महुदा बाजार निवासी लियाकत अंसारी, लुकमान अंसारी, पदुगोड़ा निवासी कृष्णा प्रसाद महतो और उसके भाई विष्णु महतो पर बारह लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. साथ ही बताया था कि रंगदारी नहीं देने पर नवनिर्मित घर को जेसीबी से तोड़ देने, परिजनों के साथ मारपीट और बीस हजार रुपये छिनने का आरोप लगाया था.