झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Dhanbad: एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - Dhanbad News

धनबाद में तेज रफ्तार ने एक की जान ली और तीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया है (One died two injured in Road Accident in Dhanbad). हादसा अज्ञात वाहन से वैन की जबरदस्त टक्कर से हुआ है. घायलों का इलाज चल रहा है.

Road Accident in Dhanbad
Road Accident in Dhanbad

By

Published : Dec 4, 2022, 2:59 PM IST

धनबाद: जिला में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं (One died two injured in Road Accident in Dhanbad). घायलों में से एक का इलाज जिले SNMMCH अस्पताल में चल रहा है. वहीं दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढें:Road Accident in Dhanbad: वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और बच्ची की स्थिति गंभीर

क्या है पूरा मामला: महुदा के तेलमच्चो ब्रिज के पास एक अज्ञात वाहन से बोलेरे पीकअप वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए. पिकअप वैन के ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि पिकअप वैन में सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पास में ही रात्रि में ग्राम रक्षा दल के लोग तैनात रहते हैं. ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के द्वारा सभी को पिकअप वैन से बाहर निकाला गया. 108 नम्बर पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाकर सभी को SNMMCH भेजा गया.

ड्राइवर की मौत: पिकअप वैन के ड्राइवर जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. जबकि पिकअप वैन में सवार घायलों का नाम गोरख सिंह, पप्पू कुमार और एक अन्य शामिल है. सभी बिहार के आरा के रहनेवाले हैं.

घायलों का इलाज SNMMCH में:घायल गोरख सिंह के अनुसार पिकअप वैन में चार गाय लोडकर आरा से चले थे. तीन गाय को बोकारो दून्दी बार में उतार कर धनबाद के लिए रवाना हुए. एक अन्य गाय को धनबाद में उतारना था. बोकारो से धनबाद जाने के दौरान महुदा तेलमच्चो ब्रिज के समीप यह हादसा हुआ है. गोरख का इलाज SNMMCH में चल रहा है, जबकि पप्पू कुमार और एक अन्य को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है. पिकअप वैन में लोड एक गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details