धनबाद:जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के दुधिया के पास अनियंत्रित होकर एक बालू लदा ट्रक पुल के नीचे गिर गया. इस हादसा में मौके पर ही उप चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर घंटों तक ट्रक के अंदर ही फंसा रहा. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे ट्रक से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव की लगातार बढ़ रही हैं मुश्किलें, वायरल ऑडियो को लेकर बरियातू थाना में शिकायत दर्ज
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल से ट्रक पर बालू लोडकर चालक धनबाद आ रहा था. इसी बीच जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के दुधिया स्थित पुल के पास ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया. इसके बाद ट्रक पुल के नीचे जा गिरा. इस दौरान ट्रक के उप चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ड्राइवर ट्रक में फंस रहा, जिसे घंटों मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से ट्रक को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया भेज दिया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उग्र लोगों को समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.