झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आपसी विवाद में खूनी संघर्षः युवक की लाठी से पीटकर हत्या, शिकंजे में आरोपी - lynched with sticks

धनबाद में आपसी विवाद में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. बलियापुर थाना क्षेत्र एक शख्स की लाठी से पीटकर हत्या की गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.

One died in bloody conflict on mutual dispute in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Jul 19, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 12:44 PM IST

धनबादः जिला में बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर पंचायत के कोराडीह बस्ती में आपसी विवाद में खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है. 23 वर्षीय मृतक का नाम सुरेश मोदक है. मृतक के पिता का नाम गुजू मोदक है. वह आमझर पंचायत के खास परघा का रहने वाला था. वहीं के रहने वाले स्वर्गीय मनसा राम रवानी के बेटे संजय रवानी के द्वारा लाठी से पीटकर हत्या करने की बात बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया है. बलियापुर थाना की पुलिस ने आरोपी युवक संजय रवानी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इस घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुरेश और संजय रवानी एक ठेकेदार के अधीन काम करते थे. सुरेश मजदूर था जबकि संजय राजमिस्त्री का काम करता था. सोमवार को काम कर सुरेश साइकिल और संजय बाइक से उस स्थान पर पहुंचे थे. वहां सुरेश ने संजय से मजदूरी के पैसे के मांगे. जिसके लेकर विवाद हो गया और गाली गलौज होने के साथ दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच में संजय ने एक लाठी उठाकर सुरेश के सिर पर लगातार कई वार कर दिए. जमीन पर गिरने के बाद भी उसने प्रहार करना बंद नहीं किया. सुरेश चीखता चिल्लाता रहा लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. इस घटना के बाद अधिक रक्तस्राव होने के कारण सुरेश की मौत होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद संजय ने भागने का प्रयास किया. लेकिन वो शराब के नशे में धुत था. नशे में होने के कारण वह बाइक नहीं स्टार्ट कर सका. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी
Last Updated : Jul 19, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details