झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल - अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत

धनबाद के बाघमारा में कोयला के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंस गया. इस हादसे में भाई की मौत हो गई जबकि बहन की हालत गंभीर बनी हुई है.

one died due to slowing down during illegal excavation at baghmara in dhanbad
चाल धंसने से एक की मौत

By

Published : Sep 16, 2020, 12:51 AM IST

बाघमारा,धनबादःजिला के बाघमारा में अवैध उत्खनन थम नहीं रहा है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला निकाल रहे हैं. ताजा मामला बाघमारा में बरोरा थाना अंतर्गत मंडल केंदुआडीह के समीप बंद कोयला खदान का है. जहां अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंस गई. इस हादसे में कोयला निकालने गए भाई-बहन मलबे में दब गए. भाई की मौके पर मौत हो गई. लेकिन बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चाल धंसने से एक की मौत

शव ले भागे परिजन

साथ ही यह भी पता चला कि घटनास्थल से शव को मृतक के परिजन ले भागे हैं. लेकिन इस घटना को लेकर स्थानीय थाना को कोई जानकारी नहीं है. मामला अभी तक प्रशासन के संज्ञान में नहीं आया है. बताते चलें कि इलाके में इस तरह की घटना की सूचना महीने दो महीने में सामने आती रहती है, जबकि स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन इस तरह की घटना की रोकथाम के लिए किसी तरह की पहल नही करती है. खदान से उत्पादन बंद होने के बाद उसकी विधिवत भराई करा दी जाए तो अवैध उत्खनन और इस दौरान चाल धंसने से मौत की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details