झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिकअप ने कार को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल - निरसा में सड़क दुर्घटना

धनबाद में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अक्सर कहीं न कहीं सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के निरसा बाजार एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

one died and three injured in road accident in dhanbad
पिकअप ने कार को मारी टक्कर

By

Published : Nov 27, 2020, 3:14 PM IST

धनबाद: जिले के निरसा बाजार में एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार सवार तपन तिवारी की मौत हो गई, जबकि इस हादसा में तीन अन्य लोग जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें-लालू यादव को केली बंगले से रिम्स में किया गया शिफ्ट

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बार में बताया जा रहा है कि निरसा बेलडंगा के रहने वाले तपन तिवारी अपने अन्य तीन साथियों के साथ कार से धनबाद किसी काम से गये थे. वापस लौटने के दौरान निरसा बाजार के समीप तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हदसा में तपन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details