धनबाद: टुंडी के तोपचांची थाना अंतर्गत लेदाटांड में गुरुवार को सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में दो युवक घायल हो गए है. घायलों का इलाज तोपचांची सीएचसी में चल रहा है.
धनबाद में सड़क हादसा, 1 की मौत 2 घायल - धनबाद न्यूज
धनबाद में सड़क हादसे में एक 1 युवक की मौत हो गई. जबकी दो युवक घायल हो गए.
![धनबाद में सड़क हादसा, 1 की मौत 2 घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3232359-thumbnail-3x2-maut.jpg)
घायल युवक
जानकारी के अनुसार, धनबाद के लेदाटांड के तीन युवक एक बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान लेदाटांड के पास उनकी बाईक एक ट्रक की चपेट में आ गई. इस हादसे में एक युवक ट्रक के नीचे चले जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई अन्य दो युवक घायल हो गए. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को कब्जे में कर लिया. लेकिन चालक भागने में सफल रहा.