झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: एक व्यक्ति का शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस - धनबाद पुलिस खबर

धनबाद जिला के दामोदरपुर इलाके में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. काफी कर्ज होने की वजह से व्यक्ति के आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

one-person-dead-body-recovered-in-dhanbad
व्यक्ति का शव बरामद

By

Published : Feb 17, 2021, 6:05 PM IST

धनबाद: जिले के सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर इलाके के सरकारी स्कूल के ठीक पीछे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय मुखिया ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

आत्महत्या की बात आ रही सामने
मृतक की पहचान सोमनगर निवासी 62 वर्षीय चारू डोम के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चारू सदर अस्पताल में सफाईकर्मी था और दो साल पहले ही रिटायर हुआ था. रिटायरमेंट के बाद से ही चारू तनाव में रहता था. स्थानीय के अनुसार कर्ज में डूबे रहने और मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या की.

इसे भी पढ़ें-रांची: बेड़ो में जंगली हाथी का उत्पात जारी, एक कच्चे घर को किया ध्वस्त

कर्ज की वजह से था तनाव
लोगों का कहना है कि कर्ज में डूबे होने की वजह से ही 17 फरवरी को आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि चारू डोम की दो पत्नी है. पहली पत्नी धनबाद के गोल्फ ग्राउंड के पास रहती है, जबकि दूसरी पत्नी सोमनगर के आवास में रहती है. पहली पत्नी से दो लड़की है, जबकि दूसरी पत्नी का एक बेटा है जो केरल में काम करता है और करीब सालभर से घर भी नहीं आया. ऐसे में परिवार का सारा खर्च चारू ही उठाता था. जिससे अक्सर चारू मानसिक तनाव में रहता था. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए एएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details