धनबादः मार्क्सवादी समन्वय समिति के बैनर तले निरसा के एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस धरना में सैकड़ों की संख्या में मासस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इस धरना का नेतृत्व निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने किया.
धनबाद में मासस का एकदिवसीय धरना, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी रहे मौजूद
धनबाद में मार्क्सवादी समन्वय समिति के बैनर तले एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
अरूप चटर्जी ने धरना के माध्यम से बताया कि अगर विधानसभा चुनाव हो सकती है तो झारखंड में पंचायत चुनाव क्यों नहीं हो सकती है. अगर लॉकडाउन के बाद मंदिर-मस्जिद, होटल और रेस्टोरेंट को अगर इजाजत मिली है तो राजनीतिक गतिविधियों को भी अनुमति सरकार प्रदान करें. इससे आम जनों की समस्या का आवाज उठाया जा सकता है. म्यूटेशन बिल और केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल के विरोध में प्रखंड कार्यालय में मासस के बैनर तले एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस धरना के माध्यम से सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने का प्रयास किया.