धनबाद: जिला के चिरकुंडा कपसरा का रहने वाले झींगा रविदास के 14 साल का बेटा राजा बाबू की मौत करंट से हो गई. जानकारी के अनुसार वह घर से सुंदरनगर गया था. इस दौरान ही उसे करंट लगी, जिसके बाद करंट लगने की सूचना परिजनों को मिली, जानकारी के बाद परिजन सुंदरनगर पहुंचे.
जहां राजा पेट के बल पड़ा हुआ था. सिर, गर्दन और छाती बुरी तरह जल चुका था. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय पार्षद और परिजनों ने कहा कि राजा 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के नीचे पड़ा हुआ था. उसकी मौत कंरट लगने से हुई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.