धनबाद: कार्तिक पूर्णिमा जो हिंदुओं में खास धार्मिक महत्व रखता है. इस अवसर पर जिले में आस्था की डुबकी भी देखने को मिली. बाघमारा के कतरास स्थित कतरी नदी घाट पर विराजमान मां नीलकंठवासिनी का लोगों ने दर्शन किया.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, मां नीलकंठवासिनी का किया दर्शन - धनबाद में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं में उत्साह
धनबाद में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा. इस अवसर पर बाघमारा के कतरास स्थित कतरी नदी में लोगों ने डुबकी लगाई और मां नीलकंठवासिनी का दर्शन किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड बॉर्डर पर स्थित हिंडालको माइंस से दो गार्ड लापता, नक्सलियों पर अपहरण का शक
सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता का दरबार भक्तों से भरा दिखा. इस दिन छठ व्रती नदी में स्न्नान कर मैया लिलौरी के दर्शन को खास मानती है. इस अवसर पर मैया लिलौरी के दरबार में खीर का भोग लगाया जाता है. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. इसी कड़ी में सोमवार को भी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया.