झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः दो पक्षों की लड़ाई में घायल हुए बुजर्ग की मौत, महिला से छेड़खानी का किया था विरोध - Dhanbad latest news

सरायढेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय प्रेम यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला से छेड़खानी को लेकर हुए इस विवाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर चुकी है.

दो पक्षों की लड़ाई में घायल हुए बुजर्ग की मौत
दो पक्षों की लड़ाई में घायल हुए बुजर्ग की मौत

By

Published : May 11, 2020, 8:07 AM IST

धनबादःमहिला को फब्तियां कस उन्हें परेशान करने के मामले में दो पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष की एक बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई.

आरोपी पक्ष की पिटाई के बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसके बाद उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. गौरतलब है कि सरायढेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मे 3 मई को दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में गंभीर रुप से घायल 60 वर्षीय प्रेम यादव को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यहां इलाज के दौरान उस बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक प्रेम यादव यादव के पुत्र योगेंद्र यादव की ओर से बमबम यादव, परमानंद यादव, तरुण यादव समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जबकि दूसरे पक्ष विपिन यादव की ओर से जोगिंदर यादव दुखन यादव समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया थ.

पहले पक्ष की शिकायत पर पुलिस बमबम यादव और परमानन्द यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर दुखन यादव को जेल भेजा दिया गया है. दरअसल सरायढेला के कृष्णा नगर खटाल में रहने वाले योगेंद्र यादव की पत्नी को वहीं के रहने वाले तरुण यादव आते जाते परेशान करते रहता था.

इसको लेकर योगेंद्र यादव ने उसे कई बार कड़ी चेतावनी भी दी थी. मामले को लेकर पंचायत भी बैठाई गई थी. पंचायत में यह निर्णय लिया गया था कि तरुण आगे से ऐसा नहीं करेगा, लेकिन वह अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहा था.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में गलत सूचना देकर बनवाया ई-पास, प्राथमिकी दर्ज

3 मई को तरुण अपने घर का सामान लाने जा रहा था इस पर योगेंदर व उसके कुछ साथियों ने तरुण को सुधर जाने की नसीहत दी. इसके बाद सभी अपने अपने घर को चले गए कुछ समय बीतने के बाद तरुण यादव, बमबम यादव, परमानंद यादव, विपिन यादव सहित कुछ अज्ञात लोग देवेंद्र के घर पर आ धमके और लाठी-डंडे से योगेंद्र यादव व उसके पिता प्रेम यादव पर हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

इस घटना में 60 वर्षीय प्रेम यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे इलाज लिए अशर्फी अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details