धनबादःमहिला को फब्तियां कस उन्हें परेशान करने के मामले में दो पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष की एक बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई.
आरोपी पक्ष की पिटाई के बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसके बाद उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. गौरतलब है कि सरायढेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मे 3 मई को दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में गंभीर रुप से घायल 60 वर्षीय प्रेम यादव को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यहां इलाज के दौरान उस बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक प्रेम यादव यादव के पुत्र योगेंद्र यादव की ओर से बमबम यादव, परमानंद यादव, तरुण यादव समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जबकि दूसरे पक्ष विपिन यादव की ओर से जोगिंदर यादव दुखन यादव समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया थ.
पहले पक्ष की शिकायत पर पुलिस बमबम यादव और परमानन्द यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर दुखन यादव को जेल भेजा दिया गया है. दरअसल सरायढेला के कृष्णा नगर खटाल में रहने वाले योगेंद्र यादव की पत्नी को वहीं के रहने वाले तरुण यादव आते जाते परेशान करते रहता था.