धनबाद कृषि बाजार से मोटिया का शव बरामद धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कृषि बाजार समिति परिसर से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना परिजन और पुलिस को दी. शव की पहचान 60 वर्षीय गरीब यादव के रूप में हुई है. मृतक बिहार के जमुई स्थित मथुरापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरा का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें:धनबाद बाजार समिति के गोदाम में अवैध शराब की फैक्ट्री, पुलिस की छापेमारी में 10 लाख का सामान जब्त
मोटिया मजदूर का करता था काम:कृषि बाजार समिति में वह मोटिया मजदूर का काम करता था. तीन दिन पहले (9 अक्टूबर) को ही वह अपने गांव से कृषि बाजार पहुंचा था. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौत के कारणों का पता नहीं:परिजनों के मुताबिक उन्हें स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे. बाजार समिति कैंपस स्थित चबूतरे पर उसका शव पड़ा हुआ था. लोगों ने बताया कि बुधवार (11 अक्टूबर) की रात वह चबूतरा पर गमछा बिछाकर सोया था. आज गुरुवार (12 अक्टूबर) की सुबह जब बाजार समिति में काम करने वाले लोग पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश तो वह नहीं उठा. उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौत के कारणों का पता अबतक नहीं चल सका है.
पुलिस कर रही लोगों से पूछताछ:परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले ही वह गांव से धनबाद पहुंचा था. वहीं मौके पर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस बाजार समिति में काम करने वालों से पूछताछ कर रही है.