धनबाद: तोपचांची प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर में तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी किष्टो कुमार बेसरा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी आशा कुमारी के घर पहुंचे और हरसंभव सरकारी मदद दिलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने आशा को जल्द ही एक आवास देने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने पांच हजार रुपये नकद और 50 किलो अनाज आशा को दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, विशुनपुर पंचायत प्रधान लोकनाथ राम मौजूद थे.
ये भी पढ़े-ईटीवी भारत की खबर का असर: संगीता सोरेन की मदद के लिए महिला आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
ऐसा रहा है उनका करियर
बता दें कि आशा ने 8 राष्ट्रीय मैच और कई घरेलू टूर्नामेंट में भाग लिया है. इतना ही नहीं आशा भूटान में पांच अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना परचम लहरा चुकी हैं. आशा ने अब तक वर्ष 2013 में सरायकेला-खरसावां में जिलास्तरीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, 2013 में ही पांचवी नेशनल लेवल रूरल टूर्नामेंट भुबनेश्वर, 2015 में रांची में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल साईं रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट, गोवा में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, रांची में राज्यस्तरीय स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया अंडर-17, धनबाद में जिलास्तरीय अंतर प्रखंड सुब्रतो मुखर्जी कप विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता, 2016 में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन कटक, दिल्ली में आयोजित सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट, वर्ष 2017 में कटक में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन जबकि रांची में सीआरपीएफ अंडर-19 फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट और सीनियर में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पंजाब, रांची में रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज वीमेंस फुटबॉल टूर्नामेंट, वर्ष 2018 में भूटान के थिम्फू में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, वर्ष 2019 में अमृतसर में आयोजित एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज और पूर्वी जॉन में वाराणसी में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.