धनबादःईटीवी भारत की खबर का एक फिर से असर हुआ है. बाघमारा प्रखंड के फुलवार कोरिडीह राजा तालाब का ईंट भट्ठा चलाने वालों की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा था. ग्रामीण इन कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठाने में हिचकिचा रहे थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रसारित की थी. खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और जांच करने तालाब पहुंचे.
ETV BHARAT IMPACT: धनबाद के राजा तालाब का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, ईंट-भट्ठा कारोबारी फरार - राजा तालाब पर अतिक्रमण
धनबाद के राजा तालाब का ईंट भट्ठा चलाने वालों की ओर से अतिक्रमण किए जाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी ने तालाब का निरीक्षण किया. वहीं मौके से अवैध रुप से ईंट भट्टा चला रहे संचालक फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-सरकारी तालाब परिसर में अवैध रूप से चलाए जा रहे 6 से अधिक ईंट भट्ठे, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
सीओ कमल किशोर के पहुंचने के साथ ईंट भट्ठा का संचालन कर रहे करोबारी मौके से फरार हो गए. सीओ ने ईंट लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ा. सीओ ने मौके पर मौजूद कुछ अन्य ईंट भट्ठा कारोबारियों को बुलाया और उन्हें तीन दिन के अंदर जगह खाली करने का निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि राजस्व कर्मचारी से तालाब के क्षेत्रफल की मापी कराई जाएगी. उसके बाद कारोबारियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.