झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाई कोर्ट के ऑफिसियल लिक्वीडेटर ने KMCEL कारखाने का किया दौरा, अंतिम चरण में नीलामी प्रक्रिया - KMCEL Factory

धनबाद में कारखाने की नीलामी को लेकर रांची हाईकोर्ट के ऑफिसियल लिक्वीडेटर प्रहलाद मीणा ने शनिवार को बंद पड़े केएमसीइएल कारखाना का दौरा किया. इसी कड़ी में उन्होंने केएमसीइएल कारखाने के मजदूरों से बातचीत की.

official-liquidator-of-high-court-visited-kmcel-factory-in-dhanbad
प्रहलाद मीणा

By

Published : Jan 3, 2021, 8:08 AM IST

धनबाद: हाई कोर्ट के ऑफिसियल लिक्वीडेटर प्रहलाद मीणा ने शनिवार को बंद पड़े केएमसीइएल कारखाना का दौरा किया. कारखाने की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान उन्होंने केयर टेकर धर्मराज यादव और मजदूरों से जरुरी जानकारियां ली.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ आईएमए ने की कार्रवाई की मांग, सीएम को लिखा पत्र

जनवरी के अंतिम सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू
इस क्रम में उन्होंने कहा कि दौरा औपचारिक है और वो मजदूरों के बकाया भुगतान के प्रति कटिबद्ध हैं. कारखाने की नीलामी का आरक्षित मूल्य 110.50 करोड़ रखा गया है. कोर्ट ने 11-13 जनवरी तक तीन दिनों की इस प्रक्रिया में खरीदार को कारखाना का जायजा लेने की बात कही है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद कारखाने की नीलामी होगी. नीलामी से मिलने वाले रुपयों से मजदूरों के बकाये का भुगतान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details