धनबाद: राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के महामंत्री कुमार अंकेश राज ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है. जिसमें ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण को सही से लागू कराने की मांग की है.साथ ही जातिगत जनगणना कराने की मांग की है.
ओबीसी महासभा ने की जातिगत जनगणना की मांग, पीएम को भेजा ज्ञापन - राष्ट्रीय ओबीसी महासभा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय ओबीसी महासभा ने ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण को सही से लागू नहीं किए जाने का आरोप लगाया है. ओबीसी महासभा के महामंत्री कुमार अंकेश ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है. साथ ही जातिगत जनगणना कराने की मांग की है.
राष्ट्रीय ओबीसी महासभा ने डीसी के माध्यम से PM को भेजा ज्ञापन
ये भी पढ़ें- Top10 @7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
उन्होंने कहा कि ओबीसी को 27 फीसदी मिलने वाले आरक्षण नियम का सही से पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे जरूरतमंदों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पत्र में बताया गया कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए. जिससे ओबीसी की सही संख्या का पता चल सके और उन तमाम लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सके.