धनबाद:कोयलांचल में कोरोना विस्फोटक हो चुका है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंच रहा है. बुधवार को पहली बार धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के आंकड़े को पार कर गई है. बुधवार को जिले में कुल 103 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
पहली बार मिले कोरोना के 103 मरीज
बता दें कि जिले में कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 10 दिनों के अंदर ही मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बुधवार को पहली बार एक दिन में कोरोना के 103 मरीज पाए गए हैं, जिससे कोयलांचल में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-10 साल पहले पिता शिबू सोरेन ने रखी थी नींव, क्या बेटा करेगा उद्घाटन ?
बता दें कि धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातर बढ़ रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से मरीजों को अस्पताल ले जाने में कोताही बरती जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है. जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम किया जा सके.